पुलिस अधीक्षक व चिकित्सकों की बैठक में हुआ अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय,अस्पताल परिसर में वाहनों व व्यक्तियों की सुरक्षा प्रबंध करने का निर्देश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-
पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में जनपद के चिकित्सको के साथ समीक्षा बैठक की गयी। बैठक के दौरान जनपद के चिकित्सकों द्वारा विभिन्न समस्याओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया । गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी उपस्थित चिकित्सकों से हास्पिटल व क्लिनीक के बाहर सीसीटीवी कैमरों के इन्स्टालेशन की बात कही गयी ।एसपी ने चिकित्सको को नशीली दवाओं के सुझाव न देने तथा इस तरह की नशीली दवाओं को प्रेफर करने वालों की सूचना पुलिस को देने के लिए निर्देशित किया । हॉस्पिटल परिसर में वाहन व व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए चिकिस्तको से प्रबंध करने को कहा गया। बैठक में उपस्थित जनपद के चिकित्सको द्वारा पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिये गये सुझावों पर अमल करने की बात कही गयी।बता दें कि अस्पतालो में चोरी व विभिन्न घटनाओ से आए दिन अस्पताल कर्मी जूझ रहे हैं ऐसे मे कोई घटना न हो इसके लिए एसपी ने अस्पताल प्रशासन को सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया है।बुधवार को महिला अस्पताल से बाइक चोरी होने की घटना के बाद अस्पताल कर्मियो में भय उत्पन्न हो गया है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील